* ट्रेडिंग होने के बाद सेटलमेंट के लिए नहीं करना होगा इंतजार * सेबी ने पेश किया नया प्रस्ताव
डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) जो नया प्रस्ताव लेकर आई है, उससे निवेशकों को बड़ा फायदा मिलेगा। ट्रेडिंग होने के बाद उसी दिन किसी भी शेयर को बेचकर सेटलमेंट कर सकते हैं। शेयर बेचने के बाद अकाउंट होल्डर के बैंक खाते में पैसे तुरंत आ जाएंगे, इसके लिए किसी को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
सेबी ने दो चरणों में सेटलमेंट (T+0) और तुरंत सेटलमेंट का प्रस्ताव दिया है। पूंजी बाजार नियामक ने इस प्रस्ताव पर सार्वजनिक टिप्पणियां भी मांगी हैं। सेबी ने कहा कि यह प्रस्ताव छोटे सेटलमेंट करंट सर्किल T+1 से अलग होगा। नया नियम आने से निवेशकों को ज्यादा फायदा पहुंचेगा। जब वह शेयर खरीदेंगे तो सेम डे पर डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा। साथ ही शेयर बेचने पर उसी दिन या तुरंत अकाउंट में पैसे चले जाएंगे।
निवेशकों के पास होंगे तीन ऑप्शन
मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने एक कंसल्टेशन पेपर जारी किया है, जिसमें कहा गया कि अगर ‘T+0’ और तुरंत सेटलमेंट को लागू किया जाता है, तो लिक्विडिटी की समस्या नहीं रहेगी। इन्वेस्टर्स के पास T+1 के अलावा T+0 और इंस्टेंट सेटलमेंट का ऑप्शन होगा।
सेबी के कंसल्टेशन पेपर में चरण 1 में एक वैकल्पिक टी+0 सेटलमेंट सर्किल (दोपहर 1:30 बजे तक के कारोबार के लिए) की परिकल्पना की गई है, जिसमें पैसे और शेयरों का सेटलमेंट सेम डे पर शाम 4:30 बजे तक पूरा किया जाना है।