ताज़ा खबर
OtherTop 10भारतराज्य

यूपी में कोरोना वैक्सीन की जगह ऐंटी रैबीज का टीका लगाने का आरोप

Share

तीन बुजुर्ग महिलाएं बीमार, डीएम ने दिए जांच के आदेश

शामली। उत्तर प्रदेश में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां तीन बुजुर्ग महिलाओं को कोरोना की जगह ऐंटी रैबीज की वैक्सीन लगा दी गई। एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर होने पर स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही उजागर हुई। परिजनों ने हंगामा करने के बाद कार्रवाई की मांग की है। डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को कांधला निवासी सरोज (70), अनारकली (72) और सत्यवती (60) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की पहली वैक्सीन लगवाने गई थीं। आरोप है कि जैसे ही महिलाएं स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित कर्मचारियों के पास पहुंची, तो स्वास्थ्य कर्मचारियों ने तीनों को बाहर से 10-10 रुपये की खाली सिरींज मंगाकर ऐंटी रैबीज का टीका लगा दिया। महिलाओं से उनका आधार कार्ड भी नहीं मांगा गया।

डीएम ने जांच के दिए आदेश
मामले को लेकर पीड़ित महिलाओं के परिजनों ने सीएमओ शामली संजय अग्रवाल को मामले के शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी जसजीत कौर ने एसडीएम कैराना और एसीएमओ को जांच करने का निर्देश दिया है।


Share

Related posts

ठगी के रुपये से रिसॉर्ट बनाया, मजे कर रहे थे रामायण-विधायक

samacharprahari

भारतीय कंपनियों के ‘सौदे’ घटे: ग्रांट थॉर्नटन

Prem Chand

हम लोगों को जोड़ते हैं, भाजपा बांटती है : राहुल गांधी

Prem Chand

गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए

Prem Chand

मुंबई की महिलाएं धनवानों की सूची में अव्वल

samacharprahari

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास झील से 194 मगरमच्छों को हटाया गया

samacharprahari