पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, साइबर क्राइम का एक पुलिसकर्मी था मास्टरमाइंड
मुंबई। क्रिप्टोकरेंसी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब लोगों की किडनैपिंग भी होने लगी है। पिंपरी चिंचवड़ (पुणे) में एक युवक के अपहरण मामले में एक पुलिस कांस्टेबल समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने 300 करोड़ रुपये की बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी की जबरन वसूली के लिए युवक का अपहरण किया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मास्टरमाइंड पुलिसकर्मी ने साइबर क्राइम डिटेक्शन की ट्रेनिंग ली थी। इन लोगों को पता चला था कि युवक विनय नाइक के पास बड़ी मात्रा में बिटकॉइन है।
इसके बाद आऱोपियों ने उसका अपहरण करने के बाद आठ लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। मामला सामने आने के बाद आरोपियों ने उस युवक को छोड़ दिया।
जांच अधिकारी का कहना है कि इस मामले में पुलिस कांस्टेबल तुकाराम खंडारे के साथ सुनील राम शिंदे, वसंत श्याम चव्हाण, फ्रान्सिस टिमोटी डिसूजा, मयूर महेंद्र शिर्के, प्रदीप काशीनाथ काटे, संजय उर्फ निकी राजेश बंसल और शिरीष चंद्रकांत खोत को गिरफ्तार किया गया है।
खंडारे पुणे साइबर क्राइम सेल के साथ काम कर चुका है। इसी दौरान उसे पता चला कि विनय नाइक के पास 300 करोड़ रुपये की बिटकॉइन है। इसके बाद ही नाइक को किडनैप करने का प्लान बनाया गया।