देवरिया , 18 अक्टूबर 2023 : देवरिया हत्याकांड मामले में प्रशासन ने लॉ एंड ऑर्डर के मद्देनजर 11 लाइसेंसी असलहों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की राइफल के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई SP की रिपोर्ट के आधार पर DM द्वारा की गई है. अब पुलिस इन सभी असलहों को जमा कराने की कवायद में जुट गई है. अभी तक करीब 8 असलहों को जमा करा लिया गया है. आरोप है कि प्रेमचंद यादव की राइफल से ही उसके ड्राइवर नवनाथ मिश्रा ने सत्य प्रकाश दुबे के परिवार पर गोली चलाई थी. उसने तीन से चार राउंड फायर किया था. फिलहाल, पुलिस ने नवनाथ को अरेस्ट कर लिया है. उसके पास से राइफल भी बरामद भी कर ली गई है. इस राइफल का लाइसेंस प्रेमचंद के नाम पर था, जिसे अब निरस्त कर दिया गया है.

पिछले पोस्ट