महाराष्ट्र में किसानों ने सड़क पर फेंका था 4 रुपये किलो का टमाटर
मुंबई। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, दलहन की कीमत आसमान छू रही हैं। इसी बीच, टमाटर ने भी आम परिवार की परेशानी बढ़ा दी है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे प्रमुख टमाटर उत्पादक राज्यों में बेमौसम बारिश की वजह से आपूर्ति घट गई है, जिससे मेट्रो शहरों के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमतें 72 रुपये प्रति किलोग्राम तक बेची जा रही हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के किसानों ने टमाटर को उचित कीमत न मिलने से सड़क पर फेंक दिया था।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, टमाटर के खुदरा मूल्य में सबसे अधिक वृद्धि कोलकाता में देखी गई, जहां इसकी कीमत 12 अक्टूबर को 72 रुपये प्रति किलोग्राम थी। दिल्ली और चेन्नई में टमाटर की खुदरा कीमतें एक महीने पहले की तुलना में क्रमशः 30 रुपये और 20 रुपये प्रति किग्रा से बढ़कर 57 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं।
मुंबई के रिटेल मार्केट में टमाटर की कीमत 15 रुपये किलो की तुलना में बढ़कर 53 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। अगस्त के आखिरी हफ्ते में नासिक और औरंगाबाद में किसानों ने 4 रुपये किलो का भाव मिलने पर टमाटरों को सड़क पर फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया था।