BMC चुनाव को लेकर ठाकरे ने दी सरकार को घेरा
-
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर बोले उद्धव
-
ठाकरे ने कहा- सरकार पहले बैलेट पेपर से कराए बीएमसी के चुनाव
-
पिछले चुनाव में शिवसेना को 119 में से 84 सीटों पर मिली थी जीत
-
2017 में बीजेपी ने 82 और कांग्रेस ने 31 सीटें जीती थीं
संवाददाता, मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगामी बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव को ईवीएम के बजाय मतपत्र से कराने की चुनौती राज्य सरकार को दी है।
ठाकरे ने कहा कि हाल ही में तीन राज्यों में बीजेपी ने चुनाव जीते हैं, लेकिन मेरी बीजेपी को चुनौती है कि आगामी बीएमसी चुनाव मतपत्रों से कराएं। अगर आपमें हिम्मत है, तो पहले बीएमसी चुनाव कराएं और वह चुनाव केवल बैलेट पेपर से ही हों। इससे सबको हकीकत पता चल ही जाएगा।
कांग्रेस ने भी किया समर्थन
महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के सहयोगी और विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने मनपा चुनाव मतपत्र से कराने की ठाकरे की मांग का समर्थन किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब ठाकरे बीजेपी के साथ गठबंधन में थे, तब भी उन्होंने इसी तरह की मांग की थी। हालांकि उस समय यह मांग कांग्रेस के लिए थी, लेकिन अब मतपत्रों का प्रयोग किया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ के कुछ कथित उदाहरणों की ओर इशारा करते हुए कहा कि लोगों के मन में ईवीएम मशीन को लेकर संदेह पैदा हो गया है। संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे प्रमुख लोकतंत्रों ने भी ईवीएम से चुनाव कराने पर पाबंदी लगा दी है। इसलिए केंद्र सरकार जनता के मन में पैदा हुए भ्रम को दूर करना चाहिए। यदि चुनाव वास्तव में ईमानदारी से हो रहे हैं तो एक बार मतपत्रों से भी चुनाव कराया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः https://samacharprahari.com/news/category/10776/
इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी चार राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद एक बार फिर ईवीएम का मुद्दा छेड़ दिया है। उन्होंने कहा कि ईवीएम पर अगर सवाल उठ रहे हैं तो इसके विकल्पों की तरफ जाना चाहिए। हमें अमेरिका और जापान से सीखना चाहिए। वहां पर बैलेट से वोटिंग होती है। एक-एक महीने तक वोटिंग और काउंटिंग चलती रहती है।