अयोध्या। अयोध्या में मंदिर में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को लेकर गुरुवार को साधुओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। घटना अयोध्या कोतवाली थाना क्षेत्र के नरसिंह मंदिर में हुई। घटना के बाद विस्फोट जैसी आवाजें भी सुनाई दीं।
पुलिस के मुताबिक, कुछ महीने पहले शुरू हुए एक मुद्दे को लेकर मंदिर के महंत और उसके पुजारी के बीच झगड़ा हो गया था।
सर्किल ऑफिसर के अनुसार, मंदिर में आने वाले चढ़ावा और आय पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था। हमने झड़प में शामिल दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया है।
हालांकि, पुलिस अधिकारी ने इस बात से इनकार किया कि झड़प के दौरान कोई बम फटा था। उन्होंने कहा कि डर पैदा करने के लिए कुछ पटाखे फोड़े गए, मामले की जांच की जा रही है।
