ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

समाज और व्यक्तिगत अधिकारों के बीच संतुलन जरूरीः अदालत

ट्वीट पर कार्रवाई करने पर अदालत ने महाराष्ट्र सरकार से पूछे सवाल

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार से पूछा कि क्या सरकार हर उस व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करने की मंशा रखती है जो ट्विटर पर आपत्तिजनक बात कहता है। सोशल मीडिया पर आलोचना या टिप्पणी को लेकर सरकार कितने लोगों पर कार्रवाई करेगी। समाज और व्यक्तिगत अधिकारों के बीच एक संतुलन खोजना होगा। न्यायमूर्ति एस. एस. शिंदे और न्यायमूर्ति एम. एस. कार्णिक की पीठ सुनैना होले की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। मुंबई पुलिस और पालघर पुलिस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे के विरुद्ध ट्वीट करने के लिए याचिकाकर्ता पर मामला दर्ज किया है। सरकारी वकील ने कहा कि आम तौर पर जनता को राजनीतिक दलों और नीतियों की आलोचना करने से बचना चाहिए।

बता दें कि मुंबई पुलिस और पालघर पुलिस ने मुख्यमंत्री ठाकरे और आदित्य ठाकरे के विरुद्ध ट्वीट करने के लिए याचिकाकर्ता सुनैना होले पर केस दर्ज किया है। अधिवक्ता अभिनव चंद्रचूड़ के जरिये दायर याचिका में होले ने अपने विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की याचना की है। चंद्रचूड़ ने मंगलवार को अदालत को बताया कि होले मात्र अपनी राय व्यक्त कर रही थीं और उन्होंने अपने ट्वीट के जरिये राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना की है।

हालांकि, सरकारी वकील वाई .पी. याज्ञनिक ने कहा कि होले को सजा मिलनी ही चाहिए और आम तौर पर जनता को राजनीतिक दलों और नीतियों की आलोचना करने से बचना चाहिए। पीठ ने कहा कि किसी व्यक्ति को प्राप्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार का यह मतलब नहीं है कि वह दूसरे व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करे। इसके साथ ही अदालत ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में सरकार को जनता की आलोचना का सामना करना पड़ता है। समाज और व्यक्तिगत अधिकारों के बीच एक संतुलन खोजना होगा।

Related posts

नोएडा एक्सटेंशन: फ्लैट में दंपती की बेरहमी से हत्या

samacharprahari

पेपर लीक मामला: एक अधिकारी को पुलिस रिमांड में भेजा गया

Amit Kumar

चुनाव से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात

Amit Kumar

कैग ने अपनी रिपोर्ट में बताया, राफ़ेल निर्माता कंपनी ने पूरा नहीं किया अपना वादा

samacharprahari

सीबीआई ने रिश्वत मामले में तीन अधिकारियों को किया गिरफ्तार

Prem Chand

बजट से 4 दिन पहले बाजार में हाहाकार

samacharprahari