ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

राकेश अस्थाना को बनाया गया बीएसएफ का महानिदेशक

Share

नई दिल्ली। सीबीआई के पूर्व स्‍पेशल डायरेक्‍टर रह चुके राकेश अस्थाना को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में महानिदेशक, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के महानिदेशक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अतिरिक्त प्रभार के साथ काम कर रहे थे।

बता दें कि अस्थाना का नाम सीबीआई बनाम सीबीआई (CBI vs CBI) मामले से चर्चा में आया था। इससे पहले इसी साल मार्च में सीबीआई बनाम सीबीआई (CBI vs CBI) मामले में कोर्ट ने जांच एजेंसी की उस रिपोर्ट को स्‍वीकार कर लिया है जिसमें उसने सीबीआई के पूर्व स्‍पेशल डायरेक्‍टर राकेश अस्‍थाना और डिप्‍टी पुलिस सुपरिटेंडेंट (डीएसपी) देवेंद्र कुमार को क्लिन चिट दी गई थी।

जांच एजेंसी सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अस्‍थाना और देवेंद्र कुमार के खिलाफ उन्‍हें पर्याप्‍त सामग्री नहीं मिली है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत के न्‍यायाधीश संजीव अग्रवाल ने कहा था कि राकेश अस्‍थाना और देवेंद्र कुमार के खिलाफ पर्याप्‍त सबूत नहीं मिले हैं। कोर्ट के इस आदेश के साथ ही राकेश अस्‍थाना को बड़ी राहत मिली थी।

सीबीआई बनाम सीबीआई के विवाद के घेरे में आए IPS अधिकारी राकेश अस्थाना झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले हैं। गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी होने के बावजूद बिहार-झारखंड से उनका खासा लगाव रहा है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भरोसेमंद अधिकारी के रूप में जाना जाता है। यही कारण है कि मौका मिलते ही उन्होंने सीबीआई एसपी के तौर पर तब के अविभाजित बिहार में धनबाद की पोस्टिंग स्वीकार कर ली।

राकेश अस्थाना का जन्म 1961 में रांची में हुआ। उनके पिता एच. के. अस्थाना नेतरहाट स्कूल में फिजिक्स पढ़ाते थे। अस्थाना की स्कूली शिक्षा भी नेतरहाट से हुई है। हायर सेकेंडरी रांची के सेंट जेवियर कॉलेज से पूरी करने के बाद कॉलेज की पढ़ाई के लिए वह वर्ष 1978 में आगरा चले गए थे।


Share

Related posts

नकली आईटीसी के नेटवर्क का पर्दाफाश, सीजीएसटी ने कार्रवाई की

Prem Chand

कफील खान का भाषण हिंसा भड़काने वाला नहीं, एकता का संदेश: हाई कोर्ट

samacharprahari

डिज्नी थीम पार्क के 28 हजार कर्मचारियों की होगी छंटनी

samacharprahari

ईडी ने बैंक धोखाधड़ी मामले में प्रबंध निदेशक को अरेस्ट किया

Vinay

महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव से पहले 1000 करोड़ रुपये की जब्ती

Prem Chand

पुलिस के सामने पेश न होने पर कंगना और उनकी बहन को मिला दूसरा नोटिस

samacharprahari