सेंसेक्स गुरुवार को 585 अंक लुढ़का, निफ्टी में 163 अंकों की गिरावट
प्रहरी संवाददाता, मुंबई।
शेयर बाजार में पिछले दो सप्ताह की भारी गिरावट के कारण बीएसई के पूंजीकरण में 8,59,688 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। गुरुवार को भी मार्केट कैप में 2.49 लाख करोड़ रुपये की गिरावट रही, जबकि बुधवार को भी 3.58 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी थी। दो दिनों में ही निवेशकों के 6.07 लाख रुपये डूब चुके हैं। इसके अलावा, सेंसेक्स पिछले पिछले 11 दिन में 2,228.13 अंक की डुबकी लगा चुका है।
अमेरिकी बांड बाजार में मजबूती आने से घरेलू शेयर बाजार में आईटी, बैंकिंग, हेल्थेकेयर समेत कई अन्य सेक्टरों में बिकवाली का भारी दबाव रहा, जिससे प्रमुख संवेदी सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स हालांकि गुरुवार को 359.63 अंकों की बढ़त के साथ 50,161.25 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 50,296.35 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 48,962.36 पर आ गया। दोपहर के बाद बाजार में अचानक मुनाफावसूली तेज हो गई, जिससे बिकवाली बढ़ गई।