November 15, 2024
ताज़ा खबर
File Photo
OtherTop 10भारतराज्य

जम्मू कश्मीर: आतंकी हमले का खौफ अब तक बीजेपी के 40 नेता दे चुके हैं इस्तीफा

  • श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता लगातार इस्तीफा दे रहे हैं। मध्य कश्मीर के गांदरेबल जिले से बीजेपी के छह सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कश्मीर में पिछले एक सप्ताह में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिलाकर 40 इस्तीफे हो चुके हैं। कश्मीर में नेताओं को 16 अगस्त तक सुरक्षा मुहैया कराये जाने को लेकर अस्थायी इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा एजेंसियों का मानना था कि 15 अगस्त तक ही नेताओं को खतरा है।

बता दें कि कश्मीर में सरपंचों और पंचायत सदस्यों सहित पार्टी नेताओं पर हाल के दिनों हुए हमलों के बाद बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भयभीत हैं। पिछले महीने 8 जुलाई को आतंकवादियों ने बीजेपी के वसीम बारी, उनके भाई उमर शेख और पिता बशीर शेख की बांदीपोरा में गोली मारकर हत्या कर दी थी।

बांदीपोरा की घटना के एक महीने बाद 9 अगस्त को दहशतगर्दों ने ओमपारा, बडगाम में बीजेपी कार्यकर्ता हामिद जमाल नाजर को गोली मार दी थी। वहीं 6 अगस्त को दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड इलाके में सरपंच सज्जाद खांडे की उनके आवास के बाहर हत्या कर दी गई थी। इसी तरह, 4 अगस्त को एक अन्य बीजेपी सरपंच आरिफ अहमद शाह कुलगाम जिले में आतंकियों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

बीजेपी के नेता राम माधव पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराये जाने का आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि कश्मीर में हरेक को सुरक्षा प्रदान करना मुमकिन नहीं है, लेकिन जो आतंकवादियों के संभावित निशाने पर हैं उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई थी। अन्य लोगों को भी उनके लिए चिन्हित सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा गया है।

Related posts

एनसीबी ने जब्त की ड्रग्स की बड़ी खेप

samacharprahari

सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को लगाई फटकार, कहा- लिफाफा खोलें और डेटा दें

samacharprahari

आप सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी

Prem Chand

राहुल गांधी ने 30 लाख नौकरी समेत दी 5 गारंटी

Prem Chand

सुमना हादसे में मरने वालों की संख्या 12 हुई

samacharprahari

संपत्ति हड़पने के मामले में ईडी ने दो कारोबारियों को किया गिरफ्तार 

Prem Chand