मुंबई। पवई विहार तालाब के पास स्थित बिहारी टेकड़ी के पास वाले जंगल से पवई पुलिस को एक अज्ञात लाश मिली है। पुलिस के अनुसार, अज्ञात बदमाश हत्या कर लाश को जंगल में फेंक कर फरार हो गया है। मृतक व्यक्ति की उम्र करीब 36 साल है। उसके परिजन या अन्य करीबियों की पुलिस तलाश कर रही है। अभी तक लाश की शिनाख्त नहीं हुई है। वारदात को आरोपी ने किस मकसद से अंजाम दिया, इसकी जांच करने में पवई पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस अधिकारी पठारे की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। डीसीपी रेड्डी ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ ही मुखबिर एवं अन्य सूत्रों के माध्यम से पवई पुलिस जल्द ही हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लेगी। घटना की जांच जारी है।
पिछले पोस्ट
अगली पोस्ट