नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को सदन में बताया कि भारत सरकार ने पिछले तीन वर्षों के दौरान कोई भी कृषि ऋण माफी योजना लागू नहीं की है और सरकार इसके पक्ष में भी नहीं है।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने लोकसभा में एक तारांकित प्रश्न का लिखित जवाब देते हुए सदन को अवगत कराया कि सरकार कृषि ऋण माफी योजना लागू करने के पक्ष में नहीं है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सांसद वांगा गीता विश्वनाथ और टीआरएस सांसद कोथा प्रभाकर रेड्डी की ओर से फसल ऋण माफी योजना को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कृषि मंत्री तोमर ने लिखित जवाब में कहा, ‘भारत सरकार ने पिछले तीन वर्षों के दौरान कोई भी कृषि ऋण माफी योजना लागू नहीं की है और वह इसके पक्ष में भी नहीं है।’ केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया, ‘हालांकि, राज्य अपने स्वयं के संसाधनों से अपनी नीति के अनुसार, अपनी स्वयं की कृषि ऋण माफी योजनाओं की घोषणा करते हैं। भारत सरकार राज्य सरकारों द्वारा ऋण माफी योजनाओं से संबंधित सूचना नहीं रखती है।’

पिछले पोस्ट