मुंबई। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के सहयोगी पुलिस अधिकारी रियाज काजी को गिरफ्तार कर लिया है। रियाज काजी को 16 अप्रैल तक एनआईए की कस्टडी में भेजा गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एक एसयूवी में विस्फोटक सामग्री मिलने के मामले में यह गिरफ्तारी की गई है। एनआईए ने रविवार को सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) काजी को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में एनआईए ने पहले भी काजी से पूछताछ की थी। पिछले महीने मुंबई अपराध शाखा से काजी को निकाल दिया गया था। जांच एजेंसी को संदेह है कि काजी ने दक्षिण मुंबई में अंबानी के घर के पास मिली एसयूवी के लिए फर्जी नंबर प्लेट हासिल करने में वाझे की मदद की थी। एनआईए ने वाझे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया था। इससे पहले जांच एजेंसी ने पूर्व पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और क्रिकेट सटोरिये नरेश गोर को भी गिरफ्तार किया था। तीनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
अगली पोस्ट