🔸 जयपुर में 4 से 6 जनवरी तक जुटेंगे 1200+ वैश्विक निवेशक, फाउंडर और सीईओ
✍🏻 डिजिटल न्यूज़ डेस्क, जयपुर | राजस्थान सरकार प्रदेश को आईटी और स्टार्टअप विकास का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में 4 से 6 जनवरी तक जयपुर में ‘राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026’ का आयोजन होगा। इस समिट में 1200 से अधिक वैश्विक कंपनियों के फाउंडर, सीईओ और निवेशक शामिल होंगे, जबकि 20 से अधिक यूनिकॉर्न और सूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के संस्थापक भी भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश के स्टार्टअप्स और युवा उद्यमियों को फंडिंग और मेंटरिंग का वैश्विक मंच उपलब्ध कराएगा। समिट के जरिए राजस्थान के स्टार्टअप्स को 200 करोड़ रुपये से अधिक निवेश मिलने की संभावना है, वहीं आई-स्टार्ट से जुड़े स्टार्टअप्स को एक वर्ष की मेंटरशिप भी दी जाएगी।
डिजिफेस्ट के दौरान फिनटेक, एग्रीटेक, हेल्थटेक, एआई-एमएल और डीपटेक जैसे क्षेत्रों पर सेक्टोरल सेशन होंगे। साथ ही पहली बार राजस्थान रेजीलिएंट एआई इम्पैक्ट कॉन्क्लेव आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री 6 जनवरी को राजस्थान एआई-एमएल पॉलिसी भी जारी करेंगे।
