ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

चंद घंटे में निवेशकों की 8.21 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूबी

Share

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। शेयर बाजार के लिए नवंबर का अंतिम कारोबारी सत्र निराशाजनक रहा। सोमवार को जोरदार बिकवाली के बीच निवेशकों की 8,21,666.7 करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,170.12 अंक (1.96 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 58,465.89 अंक पर क्लोज हुआ। पिछले सात महीने में सेंसेक्स में आई एक दिन की यह सबसे बड़ी गिरावट है।

सोमवार को कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,624.09 अंक के स्तर तक नीचे आ गया था। सेंसेक्स में भारी गिरावट से बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,21,666.7 करोड़ रुपये घटकर 2,60,98,530.22 करोड़ रुपये रह गया है।

हालांकि नवंबर का महीना कारोबारियों के लिए ठीक नहीं रहा। बाजार में पिछले 6 कारोबारी सत्र से भारी गिरावट देखी जा रही है। 9 नवंबर को बाजार 112 अंक टूटा था, जबकि 10 नवंबर को 80 अंक, 11 नवंबर को 433 अंक, 16 नवंबर को 396 अंक, 17 नवंबर को 314 अंक और 18 नवंबर को 372 अंक की गिरावट रही है। पिछले सप्ताह के दौरान शेयर बाजार तकरीबन 1,700 अंक नीचे फिसल चुका है। सोमवार को सेंसेक्स एक दिन में ही 1,170 अंक गिर गया।

बाजार की बड़ी गिरावट
बता दें कि इससे पहले सेंसेक्स 28 अक्टूबर को 1,158 अंक गिरकर 59,984 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 12 अप्रैल 2021 को भी सेंसेक्स 1,707 अंक गिर कर 47,883 तक चला गया था। 30 अप्रैल को ही सेंसेक्स 983 अंक गिरकर बंद हुआ था। 24 सितंबर को सेंसेक्स पहली बार 60 हजार अंक के पार पहुंचा था। 21 अक्टूबर को शेयर बाजार ने 62,245.43 अंक का हाई बनाया था, तब से अब तक बाजार 3,779.54 अंक फिसल चुका है।


Share

Related posts

आबकारी घोटाला: 24 साल की कानूनी लडाई, 16 आरोपियों पर होंगे आरोप तय

Prem Chand

करंसी से खेलना करंट से खेलने जैसा तुगलकी शौक: योगेन्द्र यादव।

samacharprahari

केंद्रीय सूचना आयोग का पद फिर खाली

samacharprahari

इजराइली दूतावास ब्लास्टः जांच टीम को घटनास्थल से मिली एनर्जी ड्रिंक कैन

samacharprahari

नेवी अधिकारी से ठगी के मामले में पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कराने वाला गिरफ्तार

Prem Chand

‘बैलेट से चुनाव’ कराने की मांग को लेकर देशव्यापी यात्रा पर निकलेंगे राहुल गांधी

Prem Chand