ताज़ा खबर
OtherPoliticsराज्य

जयपुर में पहली बार सैन्य छावनी के बाहर होगी 78वीं सेना दिवस परेड

Share

प्रहरी संवाददाता, जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आगामी 15 जनवरी को आयोजित होने वाली 78वीं सेना दिवस परेड की तैयारियों की समीक्षा की। यह ऐतिहासिक अवसर है क्योंकि पहली बार यह गौरवशाली आयोजन सैन्य छावनी की सीमाओं से बाहर सार्वजनिक रूप से आयोजित किया जा रहा है।

​मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परेड राजस्थानियों के लिए सेना के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है। उन्होंने प्रदेशवासियों से जगतपुरा के महाल रोड पर होने वाली इस परेड में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया।

​आयोजन के मुख्य आकर्षण:

  • मुख्य परेड (15 जनवरी): इसमें मार्शल आर्ट्स, हेलीकॉप्टर फ्लाई-पास्ट, टैंक, मिसाइलें और आधुनिक ड्रोन तकनीक का प्रदर्शन होगा। विशेष आकर्षण के रूप में नेपाल सेना का बैंड भी हिस्सा लेगा।
  • शौर्य संध्या: 15 जनवरी की शाम एसएमएस स्टेडियम में भव्य ‘लाइट एंड साउंड शो’ और 1000 ड्रोनों का प्रदर्शन होगा।
  • नो योर आर्मी प्रदर्शनी: 8 से 12 जनवरी तक भवानी निकेतन कॉलेज में नागरिक आधुनिक हथियारों को देख सकेंगे।

​मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि करीब 1.5 लाख दर्शकों की अनुमानित संख्या को देखते हुए यातायात, पार्किंग और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। बैठक में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास और सप्त शक्ति कमांड के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


Share

Related posts

जूस के पाउच में 2.25 करोड़ का गोल्ड, तस्कर को कस्टम ने दबोचा

samacharprahari

SBI की महिला बैंक मैनेजर ने खातों से उड़ाए 3 करोड़ रुपए

samacharprahari

ट्रेन में यात्री ने की छेड़छाड़, बैग में मिला लाखों का कैश

Girish Chandra

रामराज्य में छलकते जाम: हिंदूवादी सरकार के राज में शराब से चमकती अर्थव्यवस्था!

samacharprahari

थल सेना, नौसेना और वायु सेना के वाइस चीफ की ऐतिहासिक उड़ान

Prem Chand

ईडी के राजनीतिक इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, मद्रास हाईकोर्ट ने भी लगाई फटकार

samacharprahari