-भारत ने इंग्लैंड को हराकर लगाया जीत का सिक्सर
लखनऊ। इंग्लैंड को इकाना स्टेडिमय में पटखनी देकर टीम इंडिया ने जीत का नजराना दिया है। लो स्कोर वाले इस मैच में भारतीय पारी कमजोर नजर आ रही थी, लेकिन गेंदबाजों के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हरा कर लगातार छठीं जीत दर्ज की।
टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम जब ढहने लगी, तो एकबारगी लगा कि चार साल पुरानी वर्ल्ड कप की पटकथा फिर दोहराई जाएगी। भारत ने पांच लगातार जीत के बाद इंग्लैंड से वह मुकाबला गंवा दिया था। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की सूझबूझ भरी पारी और गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बल पर अंग्रेज बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।
इसके बाद लखनऊ के इस खूबसूरत स्टेडियम में पहली बार खेलने उतरे मोहम्मद शमी (4/22) इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए किसी बुरे सपने की तरह नजर आए। उनकी हर गेंद विकेट चटकाती नजर आई। जसप्रीत बुमरा (3/32) और कुलदीप यादव (2/24) की भी जीत में अहम भूमिका रही।
230 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम के बल्लेबाजी क्रम में सेंध बुमरा ने ही लगाई। पारी के पांचवें ओवर में उन्होंने लगातार दो गेंदों पर डेविड मलान (16) और जो रूट (0) को चलता कर जीत की उम्मीद जगाई। बाद में कुलदीप यादव (2/24) ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया। उन्होंने 10 रन के निजी स्कोर पर जहां जोस बटलर की गिल्लियां बिखेर दी, तो वहीं खतरनाक नजर आ रहे लियाम लिविंगस्टोन को 27 रन पर पगबाधा कर भारत की जीत को सुनिश्चित किया।
गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम को 129 रन पर समेट कर टीम को 100 रन से जीत दिलाई, जो इस वर्ल्ड कप में उसकी छठी जीत है, वहीं इंग्लैंड टीम की यह छह मैचों में पांचवीं हार रही।