ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10क्राइमताज़ा खबरदुनिया

वेगास की अदालत में प्रतिवादी ने किया जज पर हमला

Share

-सजा सुनाने के दौरान नेवादा न्यायाधीश पर हमला, दृश्य वीडियो में कैद

डिजिटल न्यूज डेस्क, लास वेगास। नेवादा की अदालत में एक महिला जज पर एक प्रतिवादी ने अचानक हमला कर दिया। सजा सुनाए जाने के दौरान आरोपी जज की बेंच पर कूद गया। वह जज के ऊपर जा गिरा और महिला जज को बुरी तरह पीटा।

अमेरिका के लास वेगास में अदालत की सुनवाई के दौरान महिला जज पर हमला करने की यह घटना बुधवार की बताई जा रही है। सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि अदालत में मौजूद सुरक्षाकर्मी और अन्य लोग महिला जज को बचा नहीं पाए। किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को काबू किया। फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है। यह पूरी घटना कोर्ट में लगे कैमरे में कैद हो गई।

अदालत के अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को लास वेगास निवासी आरोपी डियोब्रा डेलोन रेड्डेन (30 वर्षीय) को एक मामले में सुनवाई के लिए अदालत में पेश किया गया था। क्लार्क काउंटी डिस्ट्रिक्ट जज मैरी मामले की सुनवाई कर रहीं थी। जज ने जैसे ही आरोपी डियोब्रा को दोषी मानते हुए जेल भेजने का आदेश दिया, आरोपी डियोब्रा इतना नाराज हो गया कि उसने एकदम से मेज के ऊपर से छलांग लगाते हुए महिला जज पर हमला बोल दिया।

अधिकारियों और गवाहों के अनुसार, कोर्ट के मार्शल और अन्य पुलिसकर्मियों ने महिला जज को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी इतना उग्र था कि उसने फिर भी महिला जज को पीटना जारी रखा। कुछ देर हाथापाई के बाद आरोपी को काबू किया गया। इस हमले में महिला जज को गंभीर चोट लगी है। वहीं, जज को बचाने वाले कोर्ट मार्शल का सिर फट गया और उसका कंधा भी टूट गया।


Share

Related posts

रिटायर्ड जज के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा

samacharprahari

गुजरात के हीरा उद्योग पर कोविड- 19 का कोई असर नहीं

samacharprahari

मुंबई बोट हादसे में 13 लोगों की मौत

Prem Chand

…तो 225 किमी की रफ्तार से दौड़ने लगेंगी रेलगाड़ियां!

samacharprahari

एमजी ने टीईएस-एएमएम के साथ हाथ मिलाया

samacharprahari

महाराष्ट्र में मिशन बिगिन अगेन के तहत मेट्रो लोकल होंगी शुरू

Prem Chand