बरेली, 26 सितंबर : उत्तर प्रदेश के बरेली में गांव के सरपंच ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर विवादित पोस्ट किया। इस मामले में हाफिजगंज पुलिस ने प्रधान संघ जिलाध्यक्ष समेत दो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी देहात बरेली ने बताया कि विवादित पोस्ट करने पर प्रधान पति नन्हे और पंकज राठौर के खिलाफ रिठौरा पुलिस चौकी इंचार्ज की ओर से हाफिजगंज थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके बाद पंकज राठौर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने प्रधान पति का मोबाइल और दूसरे आरोपी पंकज का लैपटॉप कब्जे में लेकर जांच के लिए साइबर सेल को भेजा है।