ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरराज्य

चुनाव आयोग की वेबसाइट में सेंध, आरोपी अरेस्ट

Share

अब तक बना चुका है 30 हजार से ज्यादा वोटर आईडी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चुनाव आयोग की वेबसाइट में सेंध लगाकर फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनाने का मामला सामने आया है। एक युवक को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस युवक का नेटवर्क दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान तक फैला है। इस मामले में अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें व कई एजेंसियां जुट गई हैं।
पुलिस के मुताबिक, कोतवाली नकुड़ क्षेत्र के गांव मछरहेड़ी निवासी विपुल सैनी ने मध्य प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान निवासी अपने साथियों के साथ कुछ दिन पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट में सेंध लगा दी थी। कई लिंक के जरिये वेबसाइट खोली और मतदाता पहचान पत्र बनाने का कार्य शुरू कर दिया।

गृह मंत्रालय ने दिल्ली की कई एजेंसियों को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था। जांच में पता चला कि नकुड़ क्षेत्र के गांव मछरहेड़ी के विपुल सैनी ने वेबसाइट में सेंधमारी करने में अहम भूमिका निभाई है। आरोपियों ने मतदाता पहचान पत्र बनाकर पैसा कमाया। इसके बाद साइबर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि सैनी गांव में कार्यालय बनाकर पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड बनाने का काम करता था। पूछताछ में उसने बताया दिल्ली निवासी अरमान मलिक उसका साथी है, जो मूलरूप से मध्यप्रदेश के हरसा का निवासी है। अरमान ने विपुल से प्रत्येक मतदाता पहचान पत्र पर 20 से 30 रुपये देने की शर्त रखी थी। अब तक 30 हजार से अधिक मतदाता पहचान पत्र बना चुका है। उसके बैंक खाते में 45 लाख रुपये जमा हैं।


Share

Related posts

बदायूं में महिला सिविल जज ने लगाई फांसी

samacharprahari

लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का इस्तीफा

Prem Chand

पत्नी को पढ़ाकर नर्स बनाया, अब बॉयफ्रेंड संग हुई फरार

Prem Chand

अर्थव्यवस्था: लॉकडाउन से जीडीपी माईनस 23.9 फीसदी लुढ़की

samacharprahari

राजकोषीय घाटा 8.6 फीसदी पहुंच सकता है: नोमुरा

samacharprahari

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक व नर्स का तबादला

samacharprahari