अब तक बना चुका है 30 हजार से ज्यादा वोटर आईडी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चुनाव आयोग की वेबसाइट में सेंध लगाकर फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनाने का मामला सामने आया है। एक युवक को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस युवक का नेटवर्क दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान तक फैला है। इस मामले में अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें व कई एजेंसियां जुट गई हैं।
पुलिस के मुताबिक, कोतवाली नकुड़ क्षेत्र के गांव मछरहेड़ी निवासी विपुल सैनी ने मध्य प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान निवासी अपने साथियों के साथ कुछ दिन पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट में सेंध लगा दी थी। कई लिंक के जरिये वेबसाइट खोली और मतदाता पहचान पत्र बनाने का कार्य शुरू कर दिया।
गृह मंत्रालय ने दिल्ली की कई एजेंसियों को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था। जांच में पता चला कि नकुड़ क्षेत्र के गांव मछरहेड़ी के विपुल सैनी ने वेबसाइट में सेंधमारी करने में अहम भूमिका निभाई है। आरोपियों ने मतदाता पहचान पत्र बनाकर पैसा कमाया। इसके बाद साइबर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि सैनी गांव में कार्यालय बनाकर पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड बनाने का काम करता था। पूछताछ में उसने बताया दिल्ली निवासी अरमान मलिक उसका साथी है, जो मूलरूप से मध्यप्रदेश के हरसा का निवासी है। अरमान ने विपुल से प्रत्येक मतदाता पहचान पत्र पर 20 से 30 रुपये देने की शर्त रखी थी। अब तक 30 हजार से अधिक मतदाता पहचान पत्र बना चुका है। उसके बैंक खाते में 45 लाख रुपये जमा हैं।
