मुंबई। एंजेल वन लिमिटेड ने 30 सितंबर 2021 तिमाही और अर्धवार्षिक समेकित वित्तीय परिणामों की घोषणा की। एमडी दिनेश ठक्कर ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 5,382 मिलियन रुपये रही है। पहली तिमाही में यह 4,745 मिलियन रुपये थी। तिमाही आधार पर कंपनी की आय में 13.4 पर्सेंट की ग्रोथ हुई
है। ईबीडीएटी में भी 10.6 पर्सेंट की बढ़त हासिल की है। कंपनी का टैक्स के बाद लाभ 11 पर्सेंट की वृद्धि के साथ 1,343 मिलियन रुपये रही है। कंपनी डिजिटल प्लेटफॉर्म Gen Z और मिलेनियल्स को मजबूत कर रही है। मशीन लर्निंग और डेटा विज्ञान क्षमता का भी उपयोग कर रही है।
