ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्यविज्ञापन

भाजपा को पांच राजनीतिक दलों से कई गुना अधिक चंदा मिला

Share

भाजपा को अकेले मिला 785.77 करोड़ का चंदा, शेष दलों को केवल 228 करोड़

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। गैर सरकारी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सहित पांच पार्टियों की तुलना में तीन गुना से भी अधिक चंदा मिलने की घोषणा की है। भाजपा को 785.77 करोड़ रुपये चंदा मिला है, जबकि शेष दलों को कुल 228.035 करोड़ रुपये का चंदा मिला।
       रिपोर्ट में कहा गया है कि भाजपा को अमरावती नगर निगम से 4.80 लाख रुपये बतौर चंदा मिला है। यहां के महापौर और उप महापौर दोनों ही भगवा पार्टी से हैं। पार्टी की घोषणा में बिहार में तीन दानदाताओं से प्राप्त हुई जमीन भी शामिल की गई है।

एडीआर ने कहा कि चंदे की इस राशि के बारे में पार्टी ने कोई पता, बैंक का नाम, पैन (स्थायी खाता संख्या) सहित अन्य विवरण उपलब्ध नहीं कराया है, लेकिन इंटरनेट पर सर्च करने से यह प्रदर्शित हुआ कि उक्त दानदाता महाराष्ट्र का एक स्थानीय निकाय है। जैसा कि उनकी बेवसाइट पर उल्लेखित है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भाजपा ने 570 दानदाताओं से कुल 149.875 करोड़ रुपये, तृणमूल कांग्रेस ने 52 दानदाताओं से 7.1035 करोड़ रुपये, कांग्रेस ने 25 दानदाताओं से 2.6875 करोड़ रुपये और राकांपा ने दो दानदाताओं से 3.005 करोड़ रुपये चंदा मिलने की बात बताई है।

माकपा और भाकपा ने क्रमश: 1.0786 करोड़ रुपये और 52.17 लाख रुपये मिलने की बात कही है, लेकिन किसी भी पार्टी ने चेक, डिमांड ड्रॉफ्ट (डीडी) नंबर या बैंक का नाम या चेक या डीडी (मांग पत्र) की तारीख की जानकारी घोषित नहीं की है।

इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि भाजपा ने तीन दानदाताओं से कुल 1.516 करोड़ रुपये की जमीन प्राप्त होने की घोषणा की है। इनमें बिहार के झंझारपुर में 36.80 लाख रुपये, 50 लाख रुपये और 64.88 लाख रुपये मूल्य की जमीन शामिल है। हालांकि, एक दानदाता के नाम,स्थान और पैन के ब्योरे के अलावा शेष दो दानदाताओं का पता, बैंक विवरण, पैन, और भूमि का खसरा नंबर, भूमि का प्रकार आदि के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।


Share

Related posts

महंगे ईंधन ने बढ़ाई थोक महंगाई

samacharprahari

रिश्तेदार कर रहे रोजाना 140 महिलाओं की हत्या-UN रिपोर्ट

Prem Chand

मिसाइल मिस फायरिंग केस में तीन अधिकारी बर्खास्त

Prem Chand

जैसलमेर में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तेजस क्रैश, पायलट सुरक्षित

samacharprahari

फर्जी वीजा, पासपोर्ट के साथ पकड़े गए ईरानी नागरिक, कोर्ट ने दी दो साल की कैद की सजा

samacharprahari

सोशल मीडिया, यूट्यूब पर स्टॉक टिप्स देने वालों पर सख्त होगा SEBI

Prem Chand