ताज़ा खबर
ताज़ा खबरबिज़नेस

आईडीबीआई में 4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा फेडरल बैंक

Share

मुंबई। फेडरल बैंक की ओर से आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में 80 करोड़ रुपये में चार प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदा जाएगा। आईडीबीआई बैंक कंपनी में अपनी 48 प्रतिशत हिस्सेदारी को घटाकर 21 प्रतिशत पर लाएगा।

फेडरल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्याम श्रीनिवासन ने कहा कि हम सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक से संयुक्त उद्यम में चार प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेंगे। इससे 12 साल पुरानी कंपनी में हमारी हिस्सेदारी बढ़कर 30 प्रतिशत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नियमनों के तहत यह उसके लिए अधिकतम हिस्सेदारी की सीमा है।

उन्होंने कहा कि आईडीबीआई बैंक कंपनी में अपनी 48 प्रतिशत हिस्सेदारी को घटाकर 21 प्रतिशत पर लाएगा। इसके लिए वह 27 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा। हालांकि, श्रीनिवासन ने इसके लिए कोई समय सीमा नहीं बताई है। बताया जा रहा है कि फेडरल बैंक बीमा कंपनी में चार प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदेगा। इसके साथ ही नीदरलैंड की भागीदार कंपनी एजिस इंश्योरेंस इंटरनेशनल एनवी भी 23 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इससे संयुक्त उद्यम में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 49 प्रतिशत हो जाएगी। किसी विदेशी भागीदार के लिए यह जीवन बीमा उद्यम में अधिकतम हिस्सेदारी की सीमा है।


Share

Related posts

पालघर में केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका, 10 किमी. दूर तक धमाके की गूंज

samacharprahari

देशमुख की अर्जी पर सुनवाई में देरी पर सुप्रीम कोर्ट नाराज

Girish Chandra

सपा का ब्राह्मणवादी चेहरा बनेंगे हरिशंकर तिवारी

Amit Kumar

जम्मू-कश्मीर में परिसीमन को लेकर मचा घमासान

Prem Chand

एनएसई के कामकाज पर चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री: कांग्रेस

Girish Chandra

डीजीपी रश्मि शुक्ला का तबादला, कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने लिया फैसला

Prem Chand