ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरदुनिया

भारत की सीमा पर चीन कर रहा ऑक्सीजन की टैंकों की तैनाती

Share

बीजिंग, 12 जनवरी 2025 : भारत से दोस्ती की आड़ में चीन सीमा पर अपनी एयर सप्लाई को मजबूत कर रहा है। वह इसके जरिए सीमा पर उच्च ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात चीनी सैनिकों तक हथियार, रसद और ऑक्सीजन की टैंकों को पहुंचा रहा है।

दरअसल, चीन सैनिक हिमालय की इतनी ऊंचाई वाले इलाकों में रहने के अभ्यस्त नहीं हैं। इन इलाकों में ऑक्सीजन की मात्रा बेहद कम है। इसके साथ ही चीनी सैनिकों के अधिक बीमार होने के कारण बार-बार एयरलिफ्ट कर नजदीकी सैन्य अस्पताल पहुंचाना पड़ता था। ऐसे में चीन ने इन इलाकों में अपनी एयर सप्लाई को मजबूत किया है। इससे चीनी सेना को भारतीय सीमा के नजदीक ज्यादा समय तक रुकने में सहूलियतें मिलेगी।

चीनी सेना ने अपनी उच्च ऊंचाई वाली सीमा चौकियों पर ऑपरेशनल क्षमता में सुधार के लिए 20 किमी आपूर्ति क्षेत्र स्थापित किया है। होटन सैन्य उपजिले में समुद्र तल से 5,380 मीटर ऊपर तैनात सैनिकों के स्वास्थ्य और युद्ध की तत्परता के लिए तेज और अधिक विश्वसनीय ऑक्सीजन पहुंच महत्वपूर्ण है। यह इलाका गलवान से बहुत दूर नहीं है।

बता दें कि चीन और भारत 3,500 किमी विवादित सीमा साझा करते हैं। इस सीमा को अग्रेजों ने सीमांकित किया था, जो पृथ्वी पर सबसे कठोर परिस्थितियों में से एक से गुजरती है। भारत और चीन की सीमा पर कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां ऑक्सीजन का स्तर समुद्र तल के 40 प्रतिशत से भी कम है। होटन सैन्य उपजिला, जो पीएलए के झिंजियांग सैन्य कमान के अधीनस्थ है।

इससे पहले 2016 में शारीरिक फिटनेस बनाए रखने और ऑक्सीजन के सेवन में सुधार करने में मदद करने के लिए हीटिंग, ह्यूमिडिफायर और फिटनेस उपकरणों के साथ ऑक्सीजन से भरपूर एक इनडोर प्रशिक्षण सुविधा शुरू की गई थी। जब ऑक्सीजन सिलेंडर को 500 किमी से ज़्यादा दूर काशगर से लाना पड़ता था। रिफ़िलिंग क्षमताएं पहले येचेंग और फिर चौकी से 100 किमी दूर एक मेडिकल स्टेशन पर ले जाई गईं। 2020 में, साइट पर एक मोबाइल ऑक्सीजन जेनरेशन चैंबर स्थापित किया गया, जिससे लंबी दूरी की रिफिल की जरूरत खत्म हो गई।


Share

Related posts

‘फडणवीस अब भी राज्य के सीएम समझते हैं, उन्हें बधाई!’

samacharprahari

तेलंगाना में CBI जांच पर रोक, नहीं कर पाएगी जांच

Girish Chandra

महाराष्ट्र में गहराया बिजली संकट, कुछ प्लांट में बचा है केवल डेढ़ दिन का कोयला

Prem Chand

सीएम पद को लेकर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, ‘बीजेपी बड़ी पार्टी है और…’

samacharprahari

केंद्र के कृषि कानूनों के जवाब में महाराष्ट्र में तीन विधेयक पेश

samacharprahari

नासिक में 2027 में होने वाले कुंभ मेले के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद

Prem Chand