ताज़ा खबर
Otherटेकताज़ा खबर

रेलवे लॉन्च करेगा सुपर एप

Share

अब दस जगह नहीं करना होगा सर्च और टिकट से जुड़ी शिकायत़

हाइलाइट्स
भारतीय रेलवे सुपर ऐप लॉन्च करने की तैयारी में 
अलग-अलग सर्विसेज के लिए नहीं रखने होंगे कई ऐप
एक ही ऐप में रेलवे से जुड़ी सभी सेवाएं मिलेंगी

डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे एक ऐसे सुपर एप लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे टिकट बुकिंग, ट्रेन के लाइव लोकेशन से लेकर कई सारे काम आसान हो जाएगा। रेलवे की अलग-अलग सेवाओं के लिए फिलहाल यूजर्स को अलग-अलग ऐप यूज करने पड़ते हैं। रेलवे के इस सुपर ऐप में सभी मौजूदा ऐप्स को मर्ज किया जाएगा। इस सुपर ऐप को रेलवे की आईटी कंपनी क्रिस विकसित करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐप पर कुल 90 करोड़ रुपये खर्च होंगे और तीन साल से अधिक का वक्त लगेगा।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस सुपर ऐप को लॉन्च करने का मकसद रेलवे से जुड़ी सभी सेवाओं को एक ऐप में लाकर यूजर्स का काम आसान करना है। इसमें रेल मदद, यूटीएस और नेशनल ट्रेन इनक्वॉयरी सिस्टम जैसे ऐप शामिल होंगे। साथ ही इसमें पोर्टरेड, सतर्क, टीएमएस-निरीक्षण जैसी सर्विसेज को भी शामिल किया जाएगा।

इसके साथ ही इसमें आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट, आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग फूड ऑन ट्रैक और आईआरसीटीसी एयर को भी मर्ज किया जाएगा। रेल मदद शिकायतों और सुझावों से जुड़ा है, जबकि नेशनल ट्रेन इनक्वॉयरी सिस्टम से ट्रेनों के रनिंग स्टेटस का पता लगाया जा सकता है।


Share

Related posts

नकली आईटीसी के नेटवर्क का पर्दाफाश, सीजीएसटी ने कार्रवाई की

Prem Chand

रेलवे ने तत्काल, प्रीमियम तत्काल टिकटों से कमाए 500 करोड़ रुपये

samacharprahari

एचडीआईएल समूह के 233 करोड़ रुपये के शेयर कुर्क

Prem Chand

रूस में खोजी पत्रकारों के घर पर छापे

samacharprahari

वोल्वो बस से पांच करोड़ का चरस बरामद

samacharprahari

सीबीआई ने देशमुख मामले में जांच अधिकारी की रिपोर्ट रद्द की : कांग्रेस

samacharprahari