नई दिल्ली, 1 दिसंबर 2024 । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शपथ लेने से पहले ही एक्शन मोड़ में नजर आ रहे है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए BRICS देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दे डाली है। ट्रम्प ने साफ शब्दों में कह दिया है कि अगर यह देश अमेरिकी डॉलर के अलावा किसी और करेंसी में ट्रेड करेंगे तो उन पर 100% टैरिफ लगेगा।
ट्रम्प BRICS देशों से गारंटी चाहते है कि ट्रेड के लिए अमेरिकी डॉलर की जगह नई करेंसी नहीं बनाएंगे। न ही किसी दूसरे देश की करेंसी में ट्रेड करेंगे। अगर BRICS इसका पालन नहीं करते है तो उन्हें अमेरिका को होने वाले निर्यात पर 100% टैरिफ देना होगा।
इन देशों को अमेरिकी बाजार में सामान बेचने की अनुमति नहीं मिलेगी। ट्रम्प ने कहा- ट्रेड के लिए डॉलर की जगह दूसरी करेंसी को जगह नहीं मिलेगी। अगर कोई देश इसके बारे में सोच रहा है तो उसे अमेरिका को भूल जाना चाहिए। BRICS में भारत, ईरान, अफ्रीका, रूस और चीन समेत 9 देश शामिल हैं।
BRICS में शामिल सदस्य देशों के बीच अभी इसको लेकर सहमति नहीं हो पाई है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ये साफ कर दिया था कि BRICS संगठन अपनी करेंसी नहीं बनाएंगे। भारत ने BRICS देशों को पेमेंट सिस्टम के लिए अपना UPI देने की बात कही थी।