February 8, 2025
ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

पिछले चार महीनों में गईं करीब दो करोड़ नौकरियां, अब अर्थव्यवस्था का सच नहीं छुप नहीं सकता: राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को एक खबर का हवाला देते हुए दावा किया कि पिछले चार महीनों में करीब दो करोड़ लोगों की नौकरियां चली गईं और अब ‘अर्थव्यवस्था के सर्वनाश’ का सत्य देश से नहीं छिप सकता।

 

दो करोड़ परिवार प्रभावित

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले चार महीनों में क़रीब दो करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवाईं हैं। दो करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है। फेसबुक पर झूठी खबरें और नफ़रत फैलाने से बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता।’’

जुलाई में 50 लाख बेरोजगार

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसी विषय पर दावा किया, ‘‘अब सच्चाई जग ज़ाहिर है। देश भर में जारी लॉक डाउन के दौरान केवल अप्रैल-जुलाई 2020 में ही 1.90 करोड़ नौकरीपेशा लोगों की नौकरी गई है। अकेले जुलाई माह में 50 लाख नौकरी गई। इसके अलावा कृषि और निर्माण क्षेत्र में भी 41 लाख लोगों की नौकरी गई है। भाजपा ने देश की रोज़ी-रोटी पर ग्रहण लगाया है।’’

सीएमआईई के आंकड़े कहते हैं

राहुल गांधी और सुरजेवाला ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के बीच अप्रैल से अब तक 1.89 करोड़ लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। ‘सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनामी’ (सीएमआईई) के आंकड़ों में यह बात सामने आई है। इसमें कहा गया है कि पिछले महीने यानी जुलाई में लगभग 50 लाख लोगों ने नौकरी गंवाई है।

 

Related posts

दारोगा ने प्रेग्नेंट पत्नी को मारी 3 गोलियां

Prem Chand

भदोही में नाबालिग लड़की की सिर कुचल कर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

Prem Chand

Sanjay Manjrekar axed from BCCI’s commentary panel, may not be included in IPL 2020: Report

Admin

परमबीर सिंह पर 5000 रुपये का जुर्माना

samacharprahari

शिवसेना नेता घोसालकर की हत्या के बाद गृह मंत्री की विवादित टिप्पणी, विपक्ष के निशाने पर आए फडणवीस

samacharprahari

NCL Recruitment 2020: Over 300 vacancies of operator notified, 10th pass can apply

Admin