December 11, 2024
ताज़ा खबर
Other

अदानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी का केस दर्ज

न्यूयॉर्क, 21 नवंबर 2024 । गौतम अडानी पर अमेरिका में अपनी एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का आरोप लगाया गया है. बुधवार को न्यूयॉर्क में दायर किया गया आपराधिक मामला गौतम अदानी के लिए एक बड़ा झटका है. वहीं अदानी ग्रुप ने एक बयान जारी कर बताया कि “अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट और एक्सचेंज कमीशन द्वारा अदानी ग्रीन के निदेशकों के ख़िलाफ़ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और हम उनका खंडन करते हैं.”

बता दें कि अमेरिकी अभियोजकों ने आरोप लगाया कि अदानी और उनकी कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए भारतीय अधिकारियों को भुगतान करने पर सहमति जताई थी. इस कॉन्ट्रैक्ट से कंपनी को आने वाले 20 सालों में दो अरब डॉलर से अधिक का मुनाफ़ा होने की उम्मीद थी.

अदानी समूह साल 2023 से ही अमेरिका में शक के घेरे में है. उस साल हिंडनबर्ग नाम की कंपनी ने अदानी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. आरोप है कि इनके प्रबंधकों ने क़र्ज़ और बॉन्ड्स के रूप में तीन अरब डॉलर जुटाए. इसमें कुछ धन अमेरिकी फर्म्स से भी जुटाया गया था. आरोप है कि ये पैसे रिश्वत विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ और भ्रामक बयानों के ज़रिए जुटाए गए.

ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयॉर्क के अटॉर्नी ब्रियोन पीस ने आरोपों में कहा है, “जैसा कि आरोप लगाया गया है, अभियुक्तों ने अरबों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारत के सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने की एक गोपनीय योजना बनाई थी और रिश्वतखोरी योजना के बारे में झूठ बोला क्योंकि वे अमेरिकी और वैश्विक निवेशकों से पूंजी जुटाने की कोशिश कर रहे थे.”

Related posts

गोवा के तीन स्कूलों में मिड-डे-मिल में मिले कीड़े

Prem Chand

चंद्रा कोचर की याचिका पर 5 जनवरी को होगी सुनवाई

samacharprahari

प्रधानमंत्री को संसद में बयान देना चाहिए, जासूसी हुई या नहीं बताना चाहिए : चिदंबरम

samacharprahari

30 घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद रेप पीड़ित ने दम तोड़ा

Amit Kumar

मुंबई में झमाझम, 24 घंटों में 100 मिमी से ज्यादा बारिश

samacharprahari

गोंडा अपहरण कांड: पुलिस की गिरफ्त में आए अपहरणकर्ता

samacharprahari