समाचार प्रहरी, मुंबई। मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने मंगलवार को ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में सोने की कीमत 310 रुपए की तेजी के साथ 47,336 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गयी। एमसीएक्स में अगस्त महीने में डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 310 रुपए यानी 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,336 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गयी। इस दौरान एमसीएक्स में 13,850 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह, अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 303 रुपए यानी 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,443 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गयी, जिसमें 5,564 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका में सोने के दाम में 0.57 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और यह 1,737 डॉलर प्रति औंस हो गया।
पिछले पोस्ट
अगली पोस्ट