श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। आतंकवादी उसकी सर्विस राइफल भी अपने साथ ले गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बडगाम जिले के कैसरमुल्ला में सीआरपीएफ की 117वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक को गोली मार दी। आतंकवादी एएसआई एन. सी. बडोले की सर्विस राइफल (ए.के. राइफल) भी अपने साथ ले गए। अधिकारी ने बताया कि बादामी बाग स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई। इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी गई है।