नशे में भी फॉर्म में थे ये क्रिकेटर

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर अनुशासन की बात होती है, लेकिन इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए जिन्होंने नशे की हालत में भी मैच पलट देने वाली परियां खेलीं।

रातभर शराब पी, सुबह 175 रन ठोक दिए 

दक्षिण अफ्रीका के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 435 रनों का टारगेट चेज करने का विश्व रिकॉर्ड है. अफ्रीकी ओपनर हर्शेल गिब्स ने तब 111 गेंद पर 175 रन बनाए थे. बाद में अपनी आत्मकथा ‘टू द पॉइंट’ में गिब्स ने खुलासा किया कि वे इस मैच से पहले रातभर शराब पी रहे थे. सुबह तक नशा नहीं उतरा था. फिर भी वह मैदान पर उतरे और ऐतिहासिक पारी खेली.

रिचर्ड्स ने नशे में खेली 130 रन की पारी

वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स भी नशे में शतक लगा चुके हैं. उन्होंने एक इंटरव्‍यू में बताया था, एक काउंटी मैच से पहले रात में मैंने इयान बॉथम के साथ बहुत ज्‍यादा शराब पी. अगले दिन मैं बैटिंग करते वक्त नशे के चलते गेंद ठीक से देख नहीं पा रहा था. मैं लगातार शॉट मिस कर रहा था. फिर कुछ शॉट लगे और सब ठीक सा हो गया. बाद में मैंने उस मैच में 130 रन बनाए थे.

सर गैरी ने लंच-ब्रेक में लगा दिए कई पैग 

यह साल 1973 की बात है. लार्ड्स में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में दिन का खेल खत्म होने के बाद गैरी सोबर्स किसी नाइट क्लब चले गए. वहां जमकर शराब पी. अलसुबह होटल लौटे और सो गए. रातभर शराब पी गई. फिर दोस्तों ने उन्हें मैदान पर छोड़ा. मैच शुरू हो चुका था. उनकी टीम बैटिंग कर रही थी. रोहन कन्हाई के आउट होने पर सोबर्स बैटिंग के लिए गए. वे हैंगओवर की स्थिति में बैटिंग करने पहुंचे और फिर भी शतक ठोक दिया. लेकिन सिर घूम रहा था. पेट में दर्द भी था. ड्रेसिंग रूम लौटे तो कप्तान कन्हाई ने ब्रांडी मंगाई. कई पैग पीने के बाद सोबर्स फिर तैयार. दोबारा क्रीज पर लौटे और 150 रन बनाकर ही आउट हुए.

नेट्स में गिर पड़े, फिर भी खेला मैच

ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू सायमंड्स भी नशा करने के लिए बदनाम रहे. अपने जमाने के बेहतरीन ऑलराउंडर सायमंड्स ने 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में नशे की हालत में गेंदबाजी की. दरअसल, वे नेट्स के दौरान नशे में होने के चलते गिर पड़े थे. फिर भी उन्होंने मैच में शानदार प्रदर्शन किया. सायमंड्स को उनकी इन आदतों के चलते ऑस्ट्रेलियन बोर्ड ने सजा भी दी लेकिन वे नहीं सुधरे. आखिर में शराब की वजह से ही उनका करियर जल्दी खत्म हो गया.

दस पैग लगाने के बाद ठोकी सेंचुरी

भारतीय क्रिकेटरों में विनोद कांबली नशा करने के लिए बदनाम रहे हैं. इससे ना सिर्फ उनका करियर प्रभावित हुआ बल्कि अब वे कई बीमारियों से भी घिर गए हैं. इस सबकी वजह शराब की लत को माना जाता है. विनोद कांबली ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि एक बार उन्होंने रात में 10 पैग पीने के बाद सुबह रणजी ट्रॉफी के मैच में सुबह शतक जड़ दिया था. हालांकि, जब कांबली का यह बयान वायरल हुआ तो उनकी तरफ से कहा गया कि वे नशे में नहीं थे. कांबली ने कहा, ‘हमारे कोच बलविंदर सिंह संधू परेशान थे कि क्या मैं समय पर उठूंगा. लेकिन मैं उठा भी और शतक बनाया.’