मुंबई. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शनिवार को अपनी प्रमुख एचआर पहल ‘प्रेरणा’ के तहत उद्योग-प्रथम और समर्पित महिला केंद्रित समिति ‘एम्पॉवरहर’ का शुभारंभ किया है। महिलाओं के कैरियर ग्राफ को ऊंचाई देने के साथ ही मौजूदा पूर्वाग्रहों व चुनौतियों से पार पाते हुए बैंक की विविधता बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रोग्राम को शुरू किया गया है।
यूनियन प्रेरणा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एचआर रूपांतरण पहल है, जिसका उद्देश्य काम-काज का डिजिटलीकरण, कर्मचारी केंद्रित हस्तक्षेप और बैंकिंग क्षेत्र के अंदर ही सीखने की क्रांति करके उत्पादकता में सुधार करना है।
स्थानीय समस्याओं को समझना, लैंगिक समानता के महत्व को उजागर करना और कार्यस्थल पर जागरूकता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना इस समिति का उद्देश्य है। यह पहल बैंक में कार्यरत 21 हजार महिला कर्मचारियों के सामने आने वाली किसी भी समस्या का आम सहमति से प्रभावी समाधान निकालने पर केंद्रित है।