मुंबई, 27 नवंबर 2024 । महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का सस्पेंस खत्म हो गया है. एकनाथ शिंदे का सीएम पद से दावा छोड़ने के बाद साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में बीजेपी का ही मुख्यमंत्री बनेगा. अब बीजेपी देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाएगी या किसी और चेहरे को ये जल्द ही सामने आ जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में मध्य प्रदेश और राजस्थान की तर्ज पर 2 डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे.
इससे पहले एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम पद से अपना दावा छोड़ा. उन्होंने कहा, “मैंने पीएम मोदी को फोन किया था. उन्हें बताया कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है, मन में कोई अड़चन न लाएं. मुझे पद की लालसा नहीं है. हम सब एनडीए का हिस्सा हैं. वो जो फैसला लेंगे, वो मंजूर होगा. अगर वो बीजेपी से सीएम बनाते हैं या किसी और के लिए निर्णय लेते हैं वो फैसला हमें मंजूर होगा.
एकनाथ शिंदे ने कहा, “महायुति की विजय वास्तव में जनता की विजय है. शानदार जीत के लिए जनता का धन्यवाद करता हूं.” उन्होंने कहा, “शिंदे रोने वालों में नहीं है. मैं लड़ने वालों में हूं. मैं अपनी लाड़ली बहनों को लड़ाका भाई हूं. मैं भागने वाला नहीं, बल्कि समाधान करने वाला व्यक्ति हूं. महाराष्ट्र के लिए मैं आखिरी दम तक काम करूंगा.” शिंदे ने कहा, “मैं नाराज होने वालों में नहीं हूं. महायुति के हित में जो भी फैसला लिया जाएगा, हम उसके खिलाफ नहीं जाएंगे.”