पांच अगस्त को विरोध प्रदर्शन की तैयारी, प्रधानमंत्री आवास के घेराव की योजना
नई दिल्ली। कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आगामी पांच अगस्त को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अगस्त के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री आवास का ‘घेराव करने’ की योजना बनाई है।
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सदस्य संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे। प्रधानमंत्री आवास के घेराव के दौरान सीडब्ल्यूसी के सदस्य और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाइयों से भी कहा है कि पांच अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से ‘राजभवन घेराव’ का आयोजन किया जाए, जिसमें संबंधित राज्यों के विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व सांसद और राज्य इकाई के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने यह फैसला भी किया कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ पंचायत से लेकर जिला स्तर तक कांग्रेस के जनप्रतिनिधि जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे और अपनी गिरफ्तारी देंगे।