लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मदरसों में नौकरी पाने के लिए अब यूपीटीईटी या सीटीईटी परीक्षा पास करना होगा।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के अध्यापकों के लिए होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) की तर्ज पर अब मदरसों में शिक्षकों की भर्ती के लिए मदरसा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमटीईटी) परीक्षा ली जाएगी।
एमटीईटी की मंजूरी जरूरी
यूपी मदरसा शिक्षा परिषद ने विभागीय भर्ती नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी देकर शासन के पास भेज दिया है।
शासन से एमटीईटी को मंजूरी मिलते ही मदरसों में सामान्य विषयों के शिक्षक के रूप में चयन को मान्यता दी जाएगी।
अब सीधी भर्ती नहीं
बताया जा रहा है कि अब प्रदेश के सरकारी मान्यता प्राप्त और अनुदानित मदरसों में वहां का प्रबंधन सीधे अपने स्तर पर शिक्षकों की भर्ती नहीं कर सकेगा।
परिषद ने शिक्षकों की भर्ती के लिए मदरसा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमटीईटी) का मसौदा तैयार किया है। बोर्ड की मंजूरी के बाद इस मसौदे को शासन के पास भेजा गया है।