नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024। महाराष्ट्र बिटकॉइन घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने जांच शुरू की। शुरूआती जांच में सीबीआई ने मुख्य आरोपी अमित भारद्वाज और अजय भारद्वाज के खिलाफ केस दर्ज की है। जिसमें अमित की पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो चुकी है जबकि अजय अब भी फरार है।
सीबीआई ने बुधवार को महाराष्ट्र में 6,600 करोड़ रुपये के कथित ‘बिटकॉइन घोटाले’ की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में घाटाले में शामिल मुख्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही इस मामले में एक अन्य आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया।