मुंबई। अंधेरी पश्चिम में स्थित चित्रकूट स्टूडियो में शुक्रवार को आग लग गई। यहां पर राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म का सेट और फिल्मकार लव रंजन की अनाम फिल्म का सेट लगाया गया था। आगजनी में एक व्यक्ति की झुलस कर मौत हो गई। कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर ने जांच के बाद मनीष देवासी नामक व्यक्ति को मृत घोषित किया।
बताया जा रहा है कि इस ग्राउंड पर बने सेट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची। सेट पर लकड़ी, शेड और प्लास्टिक का ढेर था। प्री लाईटिंग का काम चल रहा था, उसी दौरान यह घटना घटी।
निर्देशक लव रंजन की इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में हैं। अगले हफ्ते से रणबीर और श्रद्धा सेट पर शूटिंग करने वाले थे।
पिछले पोस्ट