मुंबई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी प्रकार के अनब्रांडेड फूड आइटम्स पर 18 जुलाई से 5 फीसदी का जीएसटी लागू करने के आदेश जारी किए हैं। इसके खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महानगर मुंबई प्रांत के अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने कहा कि जीएसटी लगाए जाने से व्यापारियों के साथ ही आम नागरिकों पर महंगाई की मार पड़ेगी।
इस टैक्स को वापस लेने की मांग को लेकर मुंबई जिला कलेक्टर राजीव निवटकर को एक ज्ञापन सौंपा गया है।
बताया जा रहा है कि चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं व्यापारिक संगठनों को एक प्लेटफार्म पर लाकर राज्य भर के कारोबारी आंदोलन करेंगे। राज्य स्तरीय सम्मेलन जल्द ही मुंबई में आयोजित होगा।
इस दौरान कैट मुंबई चेयरमैन रमणिक छेड़ा, वाइस चेयरमैन दिलीप माहेश्वरी, महानगर उपाध्यक्ष रमेश सावला, विनीत परमार, हसमुख गाला, निलेश सेठिया समेत कई व्यापारी मौजूद थे।