मुंबई। पूर्व उपनगर में मानखुर्द उपनगरीय क्षेत्र के शिवाजी नगर में दो व्यक्तियों को कथित रूप से तीन पिस्तौल एवं 14 कारतूस रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात को जाल बिछाकर ऑटोरिक्शा चालक हकीउल्लाह खान (33) और कपड़ा दुकानदार आरिफ सैयद (34) को धारावी से अरेस्ट किया गया।
शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक नवनाथ काले ने कहा कि आरोपी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और जौनपुर से हथियार खरीदते थे। इस मामले में जल्द ही कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है। पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इन आरोपियों ने पहले भी कई लोगों को अवैध हथियार पहुंचाए होंगे।
