मास्टरमाइंड को यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार
मुंबई। उत्तर प्रदेश एटीएस ने फेक करेंसी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड समेत दो लोगों को पालघर से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, इस गैंग ने कई राज्यों में लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है। मास्टरमाइंड अपने एक सहयोगी के साथ ठगी के रुपये से बनाए गए रिसॉर्ट में रहता था।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मास्टरमाइंड रामायण सिंह उर्फ सचिन और विमल पटेल उर्फ विधायक बताए जा रहे हैं। दोनों महाराष्ट्र के पालघर के राजौरी बीच पर रिसॉर्ट में रह रहे थे।
एटीएस के अनुसार, रामायण सिंह पर 25000 का ईनाम था। यह ठग लोगों को हाई क्वॉलिटी के नकली नोट देने के नाम पर असली नोट लेकर बुलाता था और फिर लूट की वारदात को अंजाम देता था।