पिछले छह महीने में पायलटों के नशे में होने के 14 मामले सामने आए: सरकार
मुंबई। हवाई जहाज के कुछ पायलट यात्रियों की जान की परवाह को हवा में उड़ाते नजर आते हैं। सरकार ने बताया कि पिछले छह महीने में उड़ान से पूर्व जांच के दौरान पायलटों के नशे में पाए जाने के 14 मामले सामने आए हैं।
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जनवरी 2022 से जून 2022 तक पियक्कड़ पायलटों के खिलाफ 14 मामले दर्ज किए गए हैं। उड़ान से पूर्व ब्रेथ-एनलाइजर (बीए) परीक्षण में पायलटों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
वायुयान नियम 1937 के नियम 24 तथा नागर विमानन अपेक्षाएं (सीएआर) के तहत संबंधित प्रावधानों के अनुसार, घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर विमान चालक दल के सदस्यों को मदिरा सेवन की अनुमति नहीं है।