December 9, 2024
ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसराज्य

खुदरा मंहगाई दर में थोड़ी राहत

लगातार छठें महीने महंगाई दर 6 पर्सेंट से अधिक
मुंबई। महंगाई के मोर्चे पर जून में आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है। सरकार ने कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) आधारित रिटेल महंगाई दर के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, जून में खुदरा महंगाई दर 7.01 पर्सेंट रही है। मई में यह दर 7.04 पर्सेंट रही थी।

हालांकि मई महीने के मुकाबले रिटेल महंगाई में 0.43 फीसदी की कमी आई है। फिर भी लगातार छठें महीने महंगाई दर आरबीआई की 6 पर्सेंट की ऊपरी लिमिट से अधिक है।

खाद्य महंगाई दर में थोड़ी गिरावट आई है। मई में यह 7.97 फीसदी थी जो जून में घटकर 7.75 प्रतिशत रह गई।

बता दें कि जनवरी 2022 में रिटेल महंगाई दर 6.01 प्रतिशत, फरवरी में 6.07 प्रतिशत, मार्च में 6.95 प्रतिशत और अप्रैल में 7.79 प्रतिशत दर्ज की गई थी। जून में मूल महंगाई दर (कोर इन्फ्लेशन रेट) 6 फीसदी रही थी।

इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन बढ़ा
नेशनल स्टेटिस्टिकल ऑफिस (एनएसओ) ने भी औद्योगिक उत्पादन के ताजा आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें भारतीय अर्थव्यवस्था में अच्छी रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं।

एनएसओ के आंकड़ों के अनुसार, मई 2022 में देश का औद्योगिक उत्पादन इंडेक्स (इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन) कुल मिलाकर 19.6 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा है। ग्रोथ रेट में आए इस सुधार का श्रेय मुख्य तौर पर मैन्युफैक्चरिंग, पावर और माइनिंग सेक्टर्स को जाता है।

Related posts

निरुमप बोले- कांग्रेस में आज 5 पावर सेंटर हैं, पार्टी दिशाहीन हो गई है

samacharprahari

आर्थिक असमानता में नंबर 1 बना भारत

Amit Kumar

पांच नहीं तीन चरणों में होगा बिहार चुनाव

Prem Chand

जो साथ नहीं आता, उन्हें ग्रीटिंग कार्ड भेजती है ED: मीसा भारती

samacharprahari

दीपक कोचर कोरोना पॉजिटिव, पूछताछ करने वाले ईडी के अधिकारी और वकील क्वैरेंटीन

samacharprahari

सीडीएस से सैनिकों के खाने, कपड़ों को लेकर राहुल गांधी ने दागे सवाल

samacharprahari