December 11, 2024
ताज़ा खबर
Other

केजरीवाल पर तीसरी बार हमला

नई दिल्ली, 30 नवंबर 2024। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लिक्विड फेंके जाने की घटना को लेकर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ग्रेटर कैलाश के सावित्री नगर इलाके में केजरीवाल जी की पदयात्रा थी। इसमें हजारों की संख्या में लोग, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे, नौजवान उनको देखने के लिए, उनको आशीर्वाद देने के लिए वहां पहुंचे हुए थे। अरविंद जी सबसे मिलते थे। उसी समय एक आदमी ने उनपर हमला कर दिया। मैं उनके साथ था। मेरी जैकेट भी गीली है।

एक आदमी ने उनके ऊपर स्प्रिट फेंकी। सूंघा हमने। उनको जिंदा जलाने की कोशिश की थी। उसके एक हाथ में स्प्रिट और दूसरे हाथ में माचिस। वह स्प्रिट उनके और मेरे ऊपर गिरी। मेरे कार्यकर्ता मु्स्तैद थे। स्प्रिट तो फेंक दिया लेकिन माचिस नहीं जला पाए। आज दिल्ली के बीचोंबीच केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी। पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर हमला करनेवाले कथित आरोपी की फोटो जारी की है। पार्टी ने कहा कि हमलावर भारतीय जनता पार्टी का सदस्य है। पुलिस के मुताबिक, लिक्विड फेंकने के प्रयास को विफल कर दिया गया और मालवीय नगर थाने के एसआई संदीप ने उस शख्स को पकड़ लिया और उसे हिरासत में ले लिया गया। कथित व्यक्ति खानपुर डिपो में बस मार्शल के पद पर कार्यरत है।

Related posts

मोदी और शाह से मिलेंगे राणा दंपति, जेल में हुए खराब बर्ताव की करेंगे शिकायत

Prem Chand

‘डॉक्टर साहब क्रिकेट खेल रहे हैं, थोड़ा इंतजार करो’, मासूम बच्ची ने मां की गोद में ही तोड़ दिया दम

Prem Chand

विकासेतर कार्यों पर छह साल में ब्याज का भुगतान दोगुना हुआ

samacharprahari

रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक को बड़ा झटका, NCLT ने दिवालिया घोषित किया

Prem Chand

न्यायालय ने यूनिटेक के पूर्व प्रवर्तकों को मुंबई के जेल में भेजने का आदेश दिया

samacharprahari

इंस्टेंट लोन ऐप्स की जबरन वसूली, 200 फीसदी ब्याज वसूला : सर्वे

samacharprahari