मुंबई। वन स्टॉप ब्यूटी डेस्टिनेशन एनरिक ने दक्षिण मुंबई के लोअर परेल में फीनिक्स पैलेडियम मॉल में अपना न्यू स्टोर लॉन्च किया है। इस स्टोर में आकर्षक लुक और विज़ुअल डिज़ाइन के साथ ही प्रीमियम सेगमेंट के सौंदर्य ब्रांड प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं।
सीईओ विवेक बाली ने कहा कि हमारा ध्यान भारत भर में सौंदर्य सेवाओं और सौंदर्य प्रसाधनों की खुदरा बिक्री को बढ़ाना है। वन स्टॉप स्टोर के माध्यम से बालों की देखभाल, स्किन केयर, मेकअप और सुगंधित प्रोडक्ट उपलब्ध कराया जाएगा।